Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनए साल में एक भी दिन पंतनगर नहीं पहुंची फ्लाइट

नए साल में एक भी दिन पंतनगर नहीं पहुंची फ्लाइट

पंतनगर। तराई में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है। दिल्ली-पंतनगर के बीच रोजाना और लखनऊ-पंतनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन हवाई सेवाएं दे रही इंडिगो की फ्लाइटें नए साल में एक भी दिन संचालित नहीं हो पाई हैं। इसकी एक वजह इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) व डॉप्लर वेरी हाई फ्रिक्वेंसी ओमनी रेंज (डीवीओआर) स्थापित नहीं होना है। बृहस्पतिवार को भी कोहरे के चलते फ्लाइट निरस्त रहीं।
पिछले दस दिनों में कोहरे में कम दृश्यता के चलते आठ दिन फ्लाइटें निरस्त रहीं। केवल 29 और 30 दिसंबर को ही फ्लाइटें संचालित हो सकी हैं जिसके चलते दिल्ली-पंतनगर व लखनऊ-पंतनगर के बीच टिकट बुक करा चुके यात्रियों को निराश होना पड़ा है। पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना ने बताया कि कोहरे में कम दृश्यता के दौरान भी विमानों को उतारना संभव है लेकिन उसके लिए एयरपोर्ट में आईएलएस व डीवीओआर उपकरणों का होना आवश्यक है जिन्हें लगाने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट के पास भूमि की उपलब्धता नहीं है।
कैसे काम करते हैं यह उपकरण
पंतनगर। आईएलएस रेडियो सिग्नल का प्रयोग करते हुए विमानों को ट्रैक तक ले जाता है। साथ ही डीवीओआर एक मानक अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ग्राउंड आधारित रेडियो नेविगेशनल सहायता है जो विमान को मार्ग, टर्मिनल और साधन दृष्टिकोण/प्रस्थान प्रक्रियाओं के लिए हवाई यातायात नियंत्रण मार्गों को परिभाषित करने के लिए जानकारी प्रदान करता है।
कुमाऊं के लिए वर्तमान में संचालित हैं दो हवाई सेवाएं
पंतनगर। वर्तमान में कुमाऊं के हवाई यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से मात्र दो हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें दिल्ली-पंतनगर के बीच रोजाना एवं लखनऊ-पंतनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार फ्लाइट संचालित होती है।
कुमाऊं में हवाई सेवाओं का बुरा हाल
पंतनगर। राज्य गठन के पूर्व से एयर इंडिया दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवाएं दे रही थी। वर्ष 2016 में देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-हिंडन के बीच हवाई सेवा शुरू हुई जो हवाई सेवा प्रदाता कंपनी के खराब प्रबंधन की भेंट चढ़कर छह माह में ही बंद हो गई। लंबे अरसे के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने 27 मार्च 2022 से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू की। शुरूआत में तो यात्रियों का रुझान ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे यह रुझान कम होता गया और इंडिगो प्रबंधन को पंतनगर-देहरादून के बीच अपनी हवाई सेवा को स्थगित करना पड़ा। स्पाइस जेट लिमिटेड ने भी बड़े तामझाम के साथ 8 अप्रैल 2022 से दिल्ली-पंतनगर के बीच रोजाना सीधी उड़ान सहित दिल्ली से कई महानगरों के बीच लिंक व वनस्टॉप हवाई सेवा शुरू की थी जिसे कंपनी को 25 अगस्त से बंद करना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments