Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डराष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करवाने में एबीवीपी की अहम भूमिका

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करवाने में एबीवीपी की अहम भूमिका

रुद्रपुर। एबीवीपी के खुले अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कराने में संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एबीवीपी की ओर से लंबे समय से देेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग उठाई जा रही थी। बृहस्पतिवार को आंबेडकर पार्क में आयोजित एबीवीपी के खुले अधिवेशन में राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने कहा कि देश के नवनिर्माण व विद्यार्थियों के हित में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई है। यही कारण है कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने कहा कि एबीवीपी ने कोरोना महामारी के बाद छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व एबीवीपी के 23 वें प्रांत अधिवेशन में जनता इंटर कॉलेज सुबह करीब 11 बजे से समानांतर सत्र शुरू हुए जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा हुई।
इसके बाद दोपहर तीन बजे जनता इंटर कॉलेज से होते हुए शहर भर में एबीवीपी की शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रदेेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रदीप, नवनियुक्त प्रदेश मंत्री रितांशु कंडारी, काजल थापा, प्रहलाद राणा, रचित सिंह, गोपाल पटेल, प्रमोद बोरा, पान सिंह मेवाड़ी, शुभम तिवारी, राहुल गुप्ता, चंदन भट्ट, सौरभ राठौर थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments