बागेश्वर। उत्तरायणी मेला एक सप्ताह बाद शुरू होगा। मेले को भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रहीं हैं। मेलार्थियों को अधिकतम सुविधा और मनोरंजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान समेत उत्तरायणी में खेलकूद और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी कराईं जाएंगी। मेले के लिए गठित विभिन्न समितियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी तैयारियों पर चर्चा कर मेले को आकर्षक बनाने के लिए सदस्यों ने अहम सुझाव भी दिए। झोड़ा-चांचरी समिति के जयंत भाकुनी और किशन सिंह मलड़ा ने झोड़ा, चांचरी, बैर, भगनौल को संरक्षित कर बैर, भगनौल कलाकारों के लिए कार्यक्रम की समाप्ति तक अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा।
मेहंदी प्रतियोगिता के लिए तीन निर्णायकों को चुना गया। कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता नगरपालिका सभागार में कराने का निर्णय लिया गया। प्रचार प्रसार समिति के महिपाल भरड़ा ने मेले के महत्व से जुड़े विषय पर प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया। खेल समिति ने 22 को मुख्य मंच पर महिलाओं की कुर्सी दौड़ कराने की बात कही। तय हुआ कि कबड्डी प्रतियोगिता का पुरस्कार मेला समिति और बाकी खेल विभाग की ओर से दिए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि झांकी और मेले के आकर्षण को बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मेले को भव्य बनाने के लिए सभी नगर और जिलेवासियों का सहयोग भी चाहिए। इस मौके पर मनोज कांडपाल, गोविंद मटियानी, किशन नगरकोटी, उमेश साह, नीमा दफौटी, सुनीता टम्टा, ईओ सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
उत्तरायणी में होंगी मेहंदी, ऐपण और कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES