बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को कपकोट के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। बालिकाओं के साथ घुल-मिलकर न केवल उनके साथ भोजन किया बल्कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान डीएम पाल ने छात्रावास में बेहतर सफाई करने के लिए नगर पंचायत से एक पर्यावरण मित्र तैनात करने की बात कही। एसडीएम को छात्रावास परिसर में ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए सर्वे कराकर प्रस्ताव देने को कहा। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाने और अन्य विद्यालयों से समन्वय बनाकर खेलकूद प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
विद्यालय की अधीक्षिका प्रेमा ऐठानी ने बताया कि छात्रावास में 100 छात्राएं हैं। उन्होंने डीएम से विजिटिंग रूम, शौचालय, चौकीदार, खेल कोच, वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने की मांग की। सनातन सेवा समिति के माध्यम से छात्राओं को कंबल भी प्रदान किए। इस मौके पर एसडीएम मोनिका, बीईओ चक्षुपति अवस्थी, सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह गढ़िया, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, सचिव गणेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ऐठानी, हरीश सिंह बिष्ट, सभासद तनुज तिरुवा आदि मौजूद रहे।
डीएम ने छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन, समस्याएं भी सुनीं
RELATED ARTICLES