बागेश्वर। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए शनिवार को अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। 25 और 26 जनवरी को शाम छह से रात 11 बजे तक कार्यालय भवन कम वोल्टेज के बल्बों से रोशन किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि 26 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे चौक बाजार से गांधी चौक बस स्टेशन तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नुमाइशखेत मैदान तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 25 जनवरी को भागीरथी बाईपास से आरे होकर डिग्री कॉलेज तक क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। गणतंत्र दिवस के दिन सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत होंगे। सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में परेड और 11 बजे से नुुमाइशखेत मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
एडीएम इमलाल ने क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए यातायात, पेयजल, एंबुलेंस आदि व्यवस्थाएं दुुरुस्त रखने के लिए कहा। नगरपालिका को पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों से अपने कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाने और शिक्षा विभाग से नगर क्षेत्र के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक कराने के लिए कहा। 26 जनवरी को रस्साकशी, कुर्सी दौड़ होगी। बैठक में सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हर गिरी, डीडीओ संगीता आर्या, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय साह जगाती, सीओ शिवराज सिंह राणा, नरेंद्र खेतवाल, दलीप खेतवाल, भुवन कांडपाल आदि मौजूद रहे।
25 और 26 जनवरी को रोशनी से जगमगाएंगे कार्यालय भवन
RELATED ARTICLES