Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डखनन विभाग की टीम का स्टोन क्रशर पर की छापामारी

खनन विभाग की टीम का स्टोन क्रशर पर की छापामारी

बाजपुर। खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक, भूतत्व, खनि कर्म इकाई के अपर निदेशक राजपाल लेघा की अगुवाई में खनन और भू तत्व खनि कर्म की संयुक्त टीम ने लगातार तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र के आठ स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। खामियां मिलने पर चार स्टोन क्रशरों को सीज कर दिया गया। तीन दिन में जिले के बाजपुर और शांतिपुरी के 13 स्टोन क्रशर सीज किए गए हैं। शनिवार को खनन और भूतत्व खनि कर्म विभाग की संयुक्त टीम ने बाजपुर के गांव गुलजारपुर स्थित एकता स्टोन क्रशर, नैनीताल स्टोन क्रशर भीकमपुरी, बाजपुर स्टोन क्रशर विक्रमपुर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर इटव्वा, मन्नत स्टोन क्रशर केलाबंदवारी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रशर रतनपुरी, ओंकार इंफ्रा लिमिटेड स्टोन क्रशर इटव्वा, एलएससी इंफ्राटेक बन्नाखेड़ा में छापामारी की। इस दौरान एकता स्टोन क्रशर गुलजारपुर, बाजपुर स्टोन क्रशर विक्रमपुर, मन्नत स्टोन क्रशर केलाबंदवारी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रशर रतनपुरी प्लांटों के सीसीटीवी कैमरों और स्थल की जांच की गई। इन प्लांटों पर रात में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था। निरीक्षण और जांच में खामियां मिलने पर चार क्रशर सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।
अपर निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि सीज हुए क्रशर पर उप खनिजों का क्रय-विक्रय नहीं हो सके। मौके पर खनन विभाग की ओर से प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश भी की गई है। टीम में खनन उप निदेशक दिनेश कुमार, खनिज मोहर्रिर जय प्रकाश, विक्रम रौतेला, होशियार सिंह, सर्वेयर विनोद लाल आदि मौजूद रहे। अपर निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि तीन दिनों के भीतर लगातर चेकिंग अभियान में बाजपुर और शांतिपुरी के 13 स्टोन क्रशर प्लांटों को अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments