Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट

शहर के नौ केंद्रों पर आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। प्रशासन ने क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही संबंधित विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। रविवार को रुड़की क्षेत्र के नौ परीक्षा केंद्रों पर राजस्व उपनिरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा होनी है। रुड़की क्षेत्र में इस परीक्षा के लिए नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी, सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज, शिव बाबा इंटर कॉलेज माजरी, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियर, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज, केएलडीएवी इंटर कॉलेज और वासुदेव लाल सरस्वती विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसके तहत 1 दिन पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान यदि परीक्षा केंद्र के पास कोई गुट बनाकर खड़े हुए पाया गया तो उनपर कार्रवाई होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि संबंधित विभागों को परीक्षा के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments