Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तराखण्डतीर्थ पुरोहित महापंचायत की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेश सेमवाल अध्यक्ष और बृजेश...

तीर्थ पुरोहित महापंचायत की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेश सेमवाल अध्यक्ष और बृजेश सती बने महासचिव

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सुरेश सेमवाल को अध्यक्ष और डॉ. बृजेश सती को महासचिव चुना गया। कार्यकारिणी के गठन में महापंचायत से जुड़ी मंदिर समितियों, तीर्थ पुरोहित महासभा के अलावा सभी पंचायतों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यकारिणी में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मुख्य संरक्षक और श्रीकृष्ण हरि धाम के परमाध्यक्ष महंत प्रेमानंद शास्त्री को मार्गदर्शक बनाया गया। महापंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल ने बताया कि गंगा सभा गंगोत्री के अध्यक्ष की अध्यक्षता में महापंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी में संतोष त्रिवेदी व अमित उनियाल उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम उनियाल कोषाध्यक्ष, निखिलेश सेमवाल, लखन उनियाल, संजय तिवारी व मदन कोठियाल सह सचिव बनाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments