रुद्रपुर। पटवारी/लेखपाल परीक्षा में हिंदी और उत्तराखंड ज्ञान पर आधारित सवाल देखकर परीक्षार्थियों को सहज महसूस हुआ। वहीं सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के सवाल कठिन होने से विद्यार्थियों को दिक्कत भी हुई। जिले में 47 केंद्रों पर हुई परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कड़ाके की ठंड के बीच करीब 29 प्रतिशत परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से लेखपाल परीक्षा का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत 20,003 अभ्यर्थियों में से 5882 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 7218 महिला अभ्यर्थियों में से 5014 उपस्थित रहीं और 2204 गैरहाजिर रहीं। इसी तरह 12,608 पंजीकृत पुरुष अभ्यर्थियों में से 8930 उपस्थित तथा 3678 गैरहाजिर रहे।
रुद्रपुर में 14, किच्छा में छह, पंतनगर में तीन, काशीपुर में 11, सितारगंज में एक व खटीमा में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे और सघन जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें केंद्र पर जाने दिया गया। परीक्षा के लिए जिले के सभी केंद्रों पर 189 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया गया था। एसपी क्राइम आर घोड़के, सेक्टर मजिस्ट्रेट राहुल कांत आर्या, एसआई विपुल जोशी आदि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
5882 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
रुद्रपुर। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत 20,003 अभ्यर्थियों में से 5882 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 7218 महिला अभ्यर्थियों में से 5014 उपस्थित रहीं और 2204 गैरहाजिर रहीं। इसी तरह 12,608 पंजीकृत पुरुष अभ्यर्थियों में से 8930 उपस्थित तथा 3678 गैरहाजिर रहे।
परिचर्चा
परीक्षा की तैयारी लंबे समय से कर रहा था। आज का प्रश्नपत्र उम्मीद के मुताबिक थोड़ा आसान था। सभी सेक्शन से आसान सवाल आए थे। – अमन सिंह राणा, खटीमा।
परीक्षा में तैयारी के अनुरूप ही सवाल आए थे। हिंदी और उत्तराखंड पर आधारित सवाल आसान आए थे लेकिन सामान्य अध्ययन के सवाल थोड़े कठिन लगे। – दीपा, दिल्ली।
सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे फिर भी सामान्य ज्ञान के सवालों ने उलझाया। सोच समझ कर सभी सवाल हल किए हैं। अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है। – कंचन, जसपुर।
परीक्षा में प्रश्न आसान होने के चलते इस बार मेरिट हाई जाने की उम्मीद है। ज्यादातर सवाल आसान आए थे, कुछ सवालों में ही दिक्कत हुई है। – अंजलि, भूरारानी।
काशीपुर में 3656 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
काशीपुर। नोडल अधिकारी व एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बनाए गए सभी 11 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यहां 5170 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3656 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1514 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। घने कोहरे के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा देने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर दो बजे तक प्रतिबंधित रहा। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रों के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
खटीमा में 3414 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
खटीमा/सितारगंज। राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) की लिखित परीक्षा आज शांत पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। खटीमा के 12 एवं सितारगंज के एक केंद्र पर 5013 अभ्यर्थियों में से तीन हजार चार सौ 14 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में 1599 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इनमें सितारगंज के केंद्र पर 203 अभ्यर्थियों में से 140 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं उड़न दस्ता भी निगरानी पर रहा।
जोनल मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) की परीक्षा में पंजीकृत 5013 अभ्यर्थियों में से 3414 ने परीक्षा दी। 1599 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आयोग के सदस्यों के अलावा, तहसीलदार शुभांगिनी, बीडीओ असित आनंद, राज्य कर सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार, ईई एमसी पलड़िया सहित सेंटर प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ वीर सिंह टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रहे। इधर सितारगंज में तहसीलदार जगमेाहन त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में बनाए गए एक मात्र केंद्र में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। केंद्र में 203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 127 पुरुष व 76 महिला अभ्यर्थी थे। 87 पुरुष व 53 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 40 पुरुष और 23 महिला अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। प्रश्न पत्र काफी सरल था। कुछ ही सवालों ने उलझाया। प्रश्नपत्र को देखकर लग रहा है कि मेरिट हाई जाएगी। परीक्षा सेंटरों पर व्यवस्थाएं भी सही थीं। – हिमांशु पांडे, हल्द्वानी।
प्रश्नपत्र आसान था, अच्छे नंबर आने की उम्मीद है लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बसों की कमी एवं होटलों में महंगे दाम पर रहने की समस्या का सामना करना पड़ा। – विपिन पंत, रामनगर।
घर लौटते समय रोडवेज बसों में रही मारामारी
खटीमा। राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) लिखित परीक्षा के लिए पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी निजी वाहनों से यहां पहुंचे थे जबकि अधिकांश अभ्यर्थी मैदानी एवं पर्वतीय अंचलों से बस के माध्यम से यहां पहुंचे थे। घर लौटने के लिए युवाओं को रोडवेज की बसों में बैठने के लिए मारामारी का सामना करना पड़ा। राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) की लिखित परीक्षा में यहां जुटने वाली भीड़ के मध्य नगर परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते लौटने वाले युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हिंदी और उत्तराखंड ज्ञान सरल तो सामान्य अध्ययन रहा कठिन
RELATED ARTICLES