Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डराजस्व विभाग की टीम ने जिला परिषद की भूमि का किया सीमांकन

राजस्व विभाग की टीम ने जिला परिषद की भूमि का किया सीमांकन

गदरपुर। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम मजरा हसन में जिला परिषद की भूमि का सीमांकन किया। प्रस्तावित भूमि पर 13 करोड़ रुपये की लागत से ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण होना है। शनिवार को राजस्व निरीक्षक गरीब सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ग्राम मजरा हसन में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमांकन करने पहुंची। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार्यवाही का विरोध किया। टीम ने ग्रामीणों को आदेशों का हवाला देकर सिर्फ भूमि की हदबंदी की बात बताई।
जनजाति के लोगों ने स्कूल के लिए दान दी गई भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड के स्थान पर डिग्री कॉलेज या अस्पताल बनाने की मांग दोहराई। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी तरफ से ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण किए जाने पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।
उनका कहना है कि प्रस्तावित जमीन 70 साल पहले ग्रामीण खेम सिंह ने स्कूल के लिए दान दी थी। टीम ने ग्रामीणों को समझाने के बाद भूमि का सीमांकन किया और हदबंदी कर लौट गई। ग्रामीण शराफत अली मंसूरी का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने बुक्सा समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित भूमि पर कूड़ाघर नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण की मांग है कि प्रस्तावित भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के बजाय डिग्री कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र या अस्पताल बनाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments