Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधपति की हत्या की कोशिश में दो साल से फरार पत्नी गिरफ्तार

पति की हत्या की कोशिश में दो साल से फरार पत्नी गिरफ्तार

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रही पांच हजार की इनामी आरोपी पत्नी को भी रानीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सप्ताहभर पहले उसके प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2021 अप्रैल माह में ट्रेवल्स कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। उनके यहां नौकरी करने वाले विवेक विश्नोई उर्फ रवि निवासी गली नंबर ए-9 सुभाष नगर ज्वालापुर पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकियां बढ़ाने के बाद अशोक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत दूध में नशे की दवाई मिलाकर देने के बाद कार में बैठाकर चेकअप के बहाने ले गए थे। पथरी रो पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले जाकर विवेक और प्रगति ने दुपट्टा गले में डालकर घोंटने की कोशिश की थी। किसी तरह खिड़की खुलने से राहगीरों के एकत्र होने पर जान बच पाई थी।
दोनों आरोपियों के हाथ न आने पर एसएसपी अजय सिंह की ओर से गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी विवेक विश्नोई उर्फ रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि पुलिस की एक टीम को गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश भेजा गया। शनिवार की शाम प्रगति गुप्ता निवासी शेर खां सराय नियर सेंट मैरी जिला संभल उत्तर प्रदेश को अमरोहा के डिडौली से गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात टीम उसे लेकर हरिद्वार पहुंची। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पांच हजार की इनामी आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments