रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमता हुआ एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात औद्योगिक चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने लिपटिस के बाग में गैस प्लांट के सामने खड़े युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि बुद्धन कुमार निवासी ग्राम सिरसी थाना समयागढ जिला पटना बिहार व हाल फीरोज का मकान जमालपुर खुर्द रानीपुर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
सट्टे की खाईबाड़ी में एक गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची और 5230 रुपये की नकदी बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गणेश घाट के पास पुल के नीचे से जसवीर सिंह निवासी कुंज गली खड़खड़ी को सट्टे की खाईबड़ी करते गिरफ्तार किया गया है।
तमंचा-कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
RELATED ARTICLES