Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डवन पंचायत की भूमि से हटाया जाए अतिक्रमण

वन पंचायत की भूमि से हटाया जाए अतिक्रमण

भवाली (नैनीताल)। वन पंचायतों की भूमि से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरपंचों ने देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वन पंचायत का नाम ग्राम वन न रखकर वन पंचायत ही रखने, क्षेत्रीय जिला और प्रदेश परमाश्रीदानी के स्थान पर क्षेत्रीय वन पंचायत और प्रदेश वन पंचायत समिति लिखे जाने की मांग की है।
सरपंचों ने रॉयल्टी का भुगतान हर साल समय पर भेजने का प्रस्ताव बनाने और वन पंचायत की भूमि में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने वन पंचायतों का सचिव वन दरोगा को बनाए जाने, वन पंचायत सलाहकार समिति का गठन किए जाने की भी मांग उठाई। इस दौरान सरपंच संगठन अध्यक्ष कमल सुनाल, गणेश जोशी, प्रकाश सिंह अधिकारी, विनोद पांडे, नयन पंत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments