हल्द्वानी। नैनीताल जिले में रविवार को 66 परीक्षा केंद्रों पर 17,416 अभ्यर्थियों ने दी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा दी। परीक्षा में 6,425 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। नैनीताल जिले में पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्षा देने के लिए 23861 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। रविवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर भीड़ जुटने लगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। एडीएम शिवचरण त्रिवेदी ने बताया कि हल्द्वानी में 59 और रामनगर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा में कोई नकल करते नहीं पकड़ा गया।