बागेश्वर। एसपी हिमांशु वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। एसपी वर्मा ने अवैध नशे के अड्डों को चिह्नित करने और अवैध रूप से नशे का कारोबार या तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी वर्मा ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने न्यायालय से संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। गुंडा, गैंगस्टर, पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई और एनबीडब्ल्यू नोटिस की शत प्रतिशत तामीली कराने को कहा। साइबर अपराध, महिला और नाबालिगों पर होने वाले अपराधों में तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण, यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाने को कहा। एसपी ने ई-चालान मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से फिट और तनावमुक्त रहने के लिए खेलकूद में प्रतिभाग करने को कहा। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेटवाल ने विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।