नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक को लालबत्ती और सायरन लगी कार चलाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लालबत्ती लगाकर वीआईपी बताते हुए युवक ने पुलिस पर रौब गालिब करने की कोशिश की। मगर पुलिस के आगे एक न चली। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। सप्तऋषि क्षेत्र में लाल बत्ती और सायरन लगी एक कार आते दिखी। रोककर जब चेकिंग की गई तो चालक नशे में धुत मिला। लाल बत्ती के बारे पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उल्टा पुलिस पर रौब गालिब करने का प्रयास किया। पुलिस पकड़कर उसे मेडिकल के लिए ले गई। जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी जय प्रकाश निवासी शांतिकुंज हरिद्वार को गिरफ्तार कर नशे में वाहन चलाने पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।