Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डवन गूजरों की समस्याओं को हल कराने की होगी पूरी कोशिश: गहतोड़ी

वन गूजरों की समस्याओं को हल कराने की होगी पूरी कोशिश: गहतोड़ी

बाजपुर। उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति की चिंता करते हैं। वन गुर्जरों की समस्याओं को सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखकर समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। गुर्जरों ने पथरी की तर्ज पर विस्थापित करने की मांग प्रमुखता से रखी। मंगलवार को नैनीताल जिला सीमा स्थित गांव बन्नाखेड़ा के जंगल स्थित गुर्जर खत्ता परिसर में आयोजित गुर्जरों के कुमाऊं मंडल स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि गहतोड़ी ने कहा कि जंगलों में गुजर बसर कर रहे गुर्जरों की समस्याओं का उचित समाधान जरूर होगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के इंतजार हुसैन ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि पात्रता की श्रेणी आने वाले लोगों का योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। अध्यक्षता बशीर अहमद और संचालन अमीर हमजा ने किया। वन खत्तों पर हैंड पंप, बिजली कनेक्शन, परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने, शौचालय निर्माण, स्थायी, जाति, दिव्यांग पेंशन, खत्तों के इर्द-गिर्द सौर ऊर्जा लगाने सहित विभिन्न मांगों को गुर्जरों ने रखा। कुमाऊं ड्राइवल वन गुर्जर संगठन अध्यक्ष मोहम्मद बशीर की तरफ से गहतोड़ी को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। वहां हाजी कासिम, मोहम्मद शफी, मोहम्मद इशाद, अमीर हजमा, मोहम्मद शरीफ, शराफत अली, हाजी फिरोज, रामनगर के डीएलएम धीनेश बिष्ट, कालाढूंगी के डीएलएम रोहित श्रीवास्तव, बन्नाखेडा के प्रधानपति प्रमोद कुमार, बीडीसी सदस्य रविंद्र सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments