Monday, November 10, 2025
Homeउत्तराखण्डझोपड़ी में आग लगने से फटा सिलिंडर, सामान जला

झोपड़ी में आग लगने से फटा सिलिंडर, सामान जला

दिनेशपुर। अज्ञात कारणों से एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने के बाद अंदर रखा सिलिंडर फट गया। आगजनी में नकदी और हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाकर आसपास की झोपड़ियों को बचा लिया। जंगल से सटे गांव भटभोज हीरा निवासी धर्म सिंह पत्नी बिंदु देवी के साथ सोमवार की रात को तिलपुरी नंबर दो में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार देर रात को अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगीं। थोड़ी देर बाद झोपड़ी में रखा गैस सिलिंडर जोरदार धमाके से फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गृह स्वामी के अनुसार तब तक घर झोपड़ी में रखी 20 हजार की नकदी के साथ घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया चुका था। धर्म सिंह ने पुलिस को नकदी सहित करीब ढाई लाख रुपये की क्षति होने की बात कही है। मंगलवार को विधायक अरविंद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
ठेले पर सिलिंडर में रिसाव से लगी आग
रुद्रपुर। बरेली निवासी प्रिया ट्रांजिट कैंप में पति प्रमोद कुमार व बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। ट्रांजिट कैंप थाने के पास सिडकुल ढाल के पास वह चाय का ढेला चलाती है। मंगलवार शाम करीब छह बजे चाय बनाते समय अचानक सिलिंडर से गैस का रिसाव होने आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन अधिकारी दया किशन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाते हुए गैस के रिसाव को रोका। उन्होंने बताया कि महिला ठेले पर छोटे गैस सिलिंडर पर चाय बना रही थी तभी अचानक सिलिंडर से गैस का तेज रिसाव होने के कारण आग लग गई लेकिन इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को भी ट्रांजिट कैंप में एक गैस सिलिंडर में गैस रिसाव होने से आग लग गई थी जिसमें हुए धमाके बाद कई लोग झुलस गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments