Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डकुमाऊंनी शैली में विकसित होगा हल्द्वानी शहर

कुमाऊंनी शैली में विकसित होगा हल्द्वानी शहर

हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 59.97 करोड़ रुपये के विकास कार्य के लिए बोर्ड ने हामी भर दी। इसके तहत हल्द्वानी बाजार और रामलीला ग्राउंड का 11 करोड़ की लागत से पर्वतीय शैली में सौंदर्यीकरण होगा। बोर्ड बैठक में 28 प्रस्ताव रखे गए। इसमें से पांच प्रस्तावों को छोड़कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए। बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय के सामने पार्किंग बनाने का प्रस्ताव आया था, जो वन विभाग की भूमि में आ रहा था। वन विभाग को पार्किंग बनाने के लिए धनराशि आवंटित करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में नौकुचियाताल में रेस्टोरेंट बनाने के लिए छह आवेदनों के मानक पूर्ण होने पर स्वीकृति दी गई।
भीमताल-नौकुचियाताल सीवर लाइन का सर्वे पूर्ण होने पर स्वीकृति प्रदान की गई। हल्द्वानी में दो नए पेट्रोल पंपों के निर्माण के आवेदन बोर्ड में प्रस्तुत किए गए, जिनके मानकों में कुछ खामियां आने पर अगली बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रामनगर तहसील भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग एवं शॉपिंग कांपलैक्स निमार्ण की स्वीकृति दी गई। हल्द्वानी मुख्य बाजार, पटेल चौक, रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण और भवाली में ताल सरोवर के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर भी हामी भरी गई। बैठक में आईजी नीलेश आनंद भरणे, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, सचिव/नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, एएसपी जगदीश चंद्र, हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, राहुल साह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये प्रस्ताव हुए पास
रामलीला मैदान और बाजार का 11 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण होगा।
मंडी बाईपास रोड पर 1.35 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग।
एफटीआई रोड पर 98 लाख से पार्किंग बनेगी।
सिंधी चौराहे पर 45 लाख की लागत से बनेगी सरफेस पार्किंग।
रामनगर में 13 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग।
10 करोड़ की लागत से बनेगी भवाली में पार्किंग।
4.45 करोड़ की लागत से भीमताल डांठ पर नाले को पाटकर बनेगी पार्किंग।
नगर निगम के नए क्षेत्र में 1.23 करोड़ की लागत से लगेंगी स्ट्रीट लाइट।
45 लाख रुपये की लागत से नगर निगम हल्द्वानी में आएगी वैक्यूम क्लीनर मशीन।
नंदा मार्केट रामनगर का दो करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण।
खेल विभाग को बॉक्सिंग रिंग, क्रिकेट पिच और जू जित्सु की मैट के लिए 11 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है।
हल्द्वानी वॉकवे मॉल के पास वर्षाकाल में जलभराव की समस्या के निदान के लिए पुलिया निर्माण के लिए 137.40 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments