हल्द्वानी। कड़ाके की सर्दी में लोगों को बिजली-पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। बिजली कटौती की वजह से शहर के कई हिस्सों में पेयजल सप्लाई भी ठप हो गई है। शिवाशीष कॉलोनी में वोल्टेज की समस्या के चलते ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई है। गौलापार, दमुवाढूंगा, कमोला, साईं मंदिर, पीपल पोखरा, गणपति विहार, जोशी विहार, जमरानी कॉलोनी इलाकों में भी पेयजल व्यवस्था से पटरी से उतर गई है।
शिवाशीष कॉलोनी निवासी विपिन पांडे का कहना है कि पिछले तीन दिनों से सीएमटी कॉलोनी और नजदीकी कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। विभागीय अधिकारी सही जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। विभाग सिर्फ टैंकर भेजकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। प्रभावित कॉलोनी की पाइप लाइन पार्वती विहार और आईटीआई के ट्यूबवेल से भी जुड़ी है। पानी के संकट को देखते हुए अन्य ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई सुचारु की जाए। शिवाशीष कॉलोनी के पीतांबर डॉर्बी, हरीश मेहरा, गौरी दत्त जोशी, गिरीश जोशी आदि ने भी पेयजल संकट दूर करने की मांग की। उधर, गौलापार निवासी नीरज रैक्वाल ने बताया कि लो वोल्टेज और विद्युत सप्लाई बाधित होने से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहा है। इससे पेयजल के साथ सिंचाई के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। टैंकर इंचार्ज सूरज रावत ने बताया कि जिन इलाकों में पानी का संकट है वहां पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। प्रतिदिन प्रभावित इलाकों में 80 से अधिक टैंकर पानी बांटा जा रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि वोल्टेज की समस्या के चलते शिवाशीष कॉलोनी में ट्यूबवेल की मोटर में दिक्कत आई है। चार दिन के भीतर ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
बिजली गुल होने से पानी का भी गहराया संकट
RELATED ARTICLES