Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखण्डपंजनहेड़ी में हाथियों ने रौंदी गन्ना-गेहूं-सरसों की फसल

पंजनहेड़ी में हाथियों ने रौंदी गन्ना-गेहूं-सरसों की फसल

किशनपुर, मिस्सरपुर और पंजनहेड़ी में मंगलवार की रात में हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर गन्ना, गेहूं और सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया। पंजनहेड़ी निवासी किसान अक्षय चौहान के मुताबिक किशनपुर में उनका खेत है। तीन दिन पहले से हाथियों का झुंड खेत में घुस रहा है। मंगलवार की रात में भी हाथी खेत में घुस गए और करीब छह बीघा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग ने फसल के नुकसान की जायजा लेकर रिपोर्ट लगा दी है। अक्षय चौहान ने बताया कि हल्का लेखपाल की तैनाती नहीं होने से राजस्व विभाग की ओर से फसल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंगा से सटे खेतों में रात को हाथियों के झुंड खेतों में घुसकर गेहूं और सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण राजेश सैनी, पंकज चौहान, बिजेंद्र सिंह चौहान, नूतन कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड खेतों में घुस रहे हैं। वन दरोगा गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर हाथियों को भगाने के लिए मौके पर वन कर्मियों को भेजा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments