Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डनिजी बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

निजी बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

किच्छा। बहेड़ी अपने दोस्त का पेपर दिलाने गए तीन युवकों की बाइक गलत दिशा से आ रही निजी बस से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवकों को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पंतनगर निवासी राहुल (18) पुत्र अरविंद का पेपर बहेड़ी में होना था। वह बहेड़ी जाते समय अपने दोस्त रोहित (18) पुत्र बच्चन और विवेक (18) पुत्र वीरेंद्र तीनों निवासी फूलबाग पंतनगर एक ही बाइक पर बैठाकर साथ ले गया। वापसी पर तीनों वाया नजरगंज होते हुए लौट रहे थे। पुलभट्टा पुलिस के एसआई धर्मवीर ने बताया कि जब तीनों की बाइक शंकर फार्म के निकट पहुंची तो गलत दिशा से आ रही निजी बस से बाइक टकरा गई।
दुर्घटना के बाद तीनों को सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवक मामूली रूप से चोटिल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। दुर्घटना की सूचना पर पंतनगर से मृतक और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक रोहित परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
दुर्घटना का कारण निजी बस का गलत दिशा में चलना
किच्छा। खटीमा व शक्तिफार्म जाने वाली सभी निजी बसें पुलभट्टा थाने के निकट से लगभग एक किलोमीटर दूर तक गलत दिशा में जाती हैं। बृहस्पतिवार की दुर्घटना का कारण बस का गलत दिशा में होना बताया जा रहा है। ये सभी बसें पुलभट्टा के निकट हाईवे छोड़कर थाने के निकट बने अड्डे पर जाती हैं। नियमानुसार इन बसों को वापस ले जाकर सीधी दिशा से हाईवे पर चड़ना चाहिए लेकिन बस चालक समय बचाने के लिए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर गलत दिशा ले जाकर हाईवे पर जाती हैं। दुर्घटना इसी कारण हुई। लोगों ने मांग की है कि बसें सही दिशा से होकर चलनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments