Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डशौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, भेजे गए जेल

शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, भेजे गए जेल

रुद्रपुर। शहर की कंप्यूटर और मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप व मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक नाबालिग और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।शहर के सिविल लाइंस में 30 दिसंबर की रात एक कंप्यूटर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने वहां से चार लैपटॉप, दो हार्डडिस्क, चार पैनड्राइव चोरी कर ली थी। सात जनवरी को चोरों ने बालाजी द्वार के नजदीक एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर वहां से चार मोबाइल फोन, 16 हजार की नकदी, चार्जर और पावरबैंक पार किए थे। दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शुक्रवार को एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि पुलिस की दो टीमें कई जगह चोरों की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने काशीपुर रोड से सिकलापुर, श्यामगंज, जिला बरेली निवासी हिमांशु शर्मा व उसके 16 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों में शहर में किराए पर रहते थे लेकिन उनका सत्यापन नहीं हुआ था।
लालच ने श्रमिक को बना दिया चोर
रुद्रपुर। शहर की मोबाइल की दुकानों में चोरी करने वाला हिमांशु ट्रांजिट कैंप, शिवनगर में किराये पर रहता था। करीब छह माह पहले वह अपने गांव से शहर में दिहाड़ी के लिए आया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इधर कुछ दिनों पहले वह शहर के एक चोर गैंग में शामिल हो गया जो हिमांशु से चोरी कराने के एवज में उसे रुपये देता था। शौक पूरा करने के लिए लालच के चक्कर में गैंग के सरगना के इशारों पर उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने कुछ लोगों के बहकावे आकर मंगूफली का ठेला छोड़कर गलत रास्ता पकड़ लिया।
गैंग का भंडाफोड़ नहीं कर सकी पुलिस
रुद्रपुर। मोबाइल की दुकानों में चोरी की घटनाओं के पीछे हिमांशु के अलावा और भी कई लोगों का हाथ है। बताया जा रहा है कि शहर में एक चोर गैंग सक्रिय है जो युवाओं और किशोरों को रुपये का लालच देकर उनसे चोरी की घटनाएं कराता है। पुलिस गैंग का भंडाफोड़ नहीं कर सकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments