हल्द्वानी। रानीबाग में कुमाऊं और गढ़वाल से कत्यूरी समाज के लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। सल्ट (अल्मोड़ा) से करीब 30 लोग, जबकि गढ़वाल से 300 से अधिक श्रद्धालु और डंगरिये शुक्रवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पहुंचे। देर शाम रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में गार्गी नदी में स्नान करने के बाद देव डंगरियों ने जियारानी के घाघरे की परिक्रमा कर गुफा में पूूजा की। उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर धूनी जलाकर माता जियारानी, राजा पृथ्वीपाल धामदेव, मालूसाही और कत्यूरी गुरु का आह्वान कर जागर लगाई। शनिवार सुबह स्नान और परिक्रमा कर ये श्रद्धालु लौट जाएंगे।
दो दिन पहले पहुंचे श्रद्धालु
जिया रानी स्मृति स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश मनराल ने बताया कि इस बार दो दिन पहले ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। देर शाम तक गढ़वाल से बड़ी संख्या में लोगों के आने से उनके रहने की व्यवस्था आसपास के स्कूलों में की गई है। नगर निगम की ओर से भी सहयोग मिल रहा है। इधर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि रानीबाग में सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। टीमें तैनात कर दी गई हैं और निगरानी भी की जा रही है। जरूरत होने पर और व्यवस्थाएं की जाएंगी।
रानीबाग में डंगरियों ने किया कुलदेवी जियारानी का आह्वान
RELATED ARTICLES