अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 74.67 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर का जबकि दूसरा आरोपी स्थानीय है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। आरोपियाें को गिरफ्तार करने वाली दोनों टीमों को 15000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय में बाहर से जिले में स्मैक पहुंचने की सूचना मिली थी। बृहस्पतिवार को एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने बेस तिराहे के पास चेकिंग के दौरान बिलासपुर यूपी निवासी राजेश कश्यप (40) के पास से 54.35 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके पास इलेक्ट्रानिक तराजू भी मिला। दूसरी टीम ने कर्बला के पास चेकिंग के दौरान एनटीडी अल्मोड़ा निवासी लोकेश मेहता (28) के पास से 20.32 ग्राम स्मैक बरामद की।
एक साल पूर्व भी तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है लोकेश
अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि एनटीडी अल्मोड़ा निवासी लोकेश एक साल पूर्व भी नशे के सामान की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। इसके बाद भी उसने तस्करी नहीं छोड़ी। वहीं बिलासपुर का आरोपी राजेश स्मैक की बढ़ी खेप अल्मोड़ा पहुंचाकर इसे युवाओं को बेचने की फिराक में था।
पुड़िया बनाकर युवकों को बेचते हैं स्मैक
अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा जिले में स्मैक तस्करी तेजी से बढ़ रही है। बाहरी क्षेत्रों से लोग स्मैक की बढ़ी खेप यहां पहुंचा रहे हैं। अल्मोड़ा पहुंचने के बाद ये तस्कर युवाओं को मोटा मुनाफा लेकर स्मैक उपलब्ध करा रहे हैं। बताया एक ग्राम की पुड़िया बनाकर तस्कर युवाओं को 1200 से 1500 रुपये में बेचकर उन्हें नशे का लती बना रहे हैं, जिनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
अल्मोड़ा में 74 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES