कन्या धन योजना के नाम पर एक व्यक्ति ने तीन महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कलियर क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी फरजाना ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भगवानपुर निवासी फूल सिंह नाम का एक व्यक्ति गांव आया था। उसने बताया था कि सरकार ने लड़कियों के लिए कन्या धन योजना चलाई है। वह इस योजना का लाभ लेंगे तो उन्हें पैसा मिलेगा। इस बीच उसने दो और महिलाओं को भी अपने झांसे में ले लिया।
आरोप है कि झांसे में लेकर उक्त व्यक्ति ने रुड़की कचहरी बुलाया और कुछ कागज तैयार करने की बात कही। खर्च के नाम पर उसने तीनों से दस-दस हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसने योजना से संबंधित फार्म दिखाए तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने मामले की जांच की तो पता चला कि फार्म फर्जी हैं। इस पर उन्होंने उससे अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि उसने रकम वापस करने से इनकार कर दिया और फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश की जा रही है।
कन्या धन योजना के नाम पर तीन महिलाओं से ठगी
RELATED ARTICLES