Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डरैगिंग प्रकरण में पीजी के चार सीनियर छात्रों पर जुर्माना

रैगिंग प्रकरण में पीजी के चार सीनियर छात्रों पर जुर्माना

हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज में पीजी (एमडी, एमएस कोर्स) के जूनियर छात्रों पर सीनियर की ओर से रैगिंग करने के मामले में अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें जूनियर छात्रों ने रैगिंग की शिकायत करने की बात से इनकार किया। सीनियर छात्रों ने भी रैगिंग करने से मना किया। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक पर शिकायत के साथ ऑडियो क्लिप भी थी उसमें जूनियर के साथ अभद्र भाषा और कपड़ों को लेकर टिप्पणी की गई थी। इसके मद्देनजर चार सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
पीजी के जूनियर छात्रों पर रैगिंग होने की शिकायत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में की गई थी। यूजीसी ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को ई- मेल के माध्यम से प्रकरण की जानकारी देने के साथ जांच और कार्रवाई करने को कहा था। मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई थी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अनुशासन समिति ने दोनों पक्षों को सुनने के साथ सभी पहलुओं को देखा। इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। यूजीसी में शिकायत करने वाले आठ छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने शिकायत भेजने की बात से इनकार किया। उनका कहना था कि किसी अनजान व्यक्ति ने ई-मेल किया होगा। सीनियर छात्रों ने भी ऐसी किसी बात से इनकार किया था। पर कमेटी ने ऑडियो क्लिप को साक्ष्य मानकर चार पीजी छात्रों को चेतावनी देने के साथ 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद सिंह तितियाल, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्लिप में ड्यूटी को लेकर बातचीत
हल्द्वानी। सूत्रों के अनुसार जो क्लिप है, उसमें सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से ड्यूटी और उसमें कोताही को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसमें सीनियर छात्र सही से ड्यूटी न करने पर क्या नुकसान हो सकता है, उसके बारे में बता रहा है। इसी बातचीत के क्रममें अभद्र भाषा भी इस्तेमाल की गई है। ड्यूटी पर जींस पहनने को लेकर कहा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments