खटीमा। उत्तराखंड और जिला पीलीभीत यूपी की सीमा पर स्थित ग्राम मेहरबाननगर स्थित देवहा नदी से हो रहे अवैध खनन के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों ने खनन का विरोध कर खनन कार्य में लगे डंपरों को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन में लगे डंपरों से गांव की सड़क जर्जर हो चुकी है। वाहन से उड़ने वाली धूल से ग्रामीण परेशान हैं।
यूपी की सीमा से सटे मेहरबाननगर और पीलीभीत जिले के ग्रामीणों ने बुधवार को देवहा से हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर खनन में लगे डंपरों को रोक दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे खनन कारोबारियों की ग्रामीणों से नोकझोंक हुई। इसके बाद खनन कारोबारी दबंगई दिखाते हुए वाहनों को लेकर चले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि देवहा में अवैध खनन में लगे डंपर और पोकलैंड, जेसीबी गांव की सड़कों पर तेज गति से चल रहे हैं जिससे गांव की सड़क जर्जर हो चुकी है। सरपट दौड़ रहे वाहनों से दुर्घटना की आशंका रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि देवहा में लगातार हो रहे खनन से भूकटाव और फसलों को नुकसान हो सकता है। विरोध करने वालों में बलजीत सिंह, हरचरन सिंह, मंजीत सिंह, बबलू सिंह, जोगा सिंह, काका सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, वंशी सिंह आदि थे।
मेहरबाननगर में देवहा नदी से हो रहे अवैध खनन का उत्तराखंड, यूपी के ग्रामीणों ने किया विरोध
RELATED ARTICLES