Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखण्डहोमगार्डों को अस्पताल में भर्ती होने पर मिलेगा ड्यूटी भत्ता

होमगार्डों को अस्पताल में भर्ती होने पर मिलेगा ड्यूटी भत्ता

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के शासनादेश के अनुसार अब होमगार्डों को घायल या बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती के दौरान ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। अब तक होमगार्डों को घायल या बीमार होने पर विभाग की ओर से कोई ड्यूटी भत्ता नहीं मिलता था लेकिन अब नया शासनादेश जारी किया गया है। होमगार्ड हरिद्वार के जिला कमांडेट गौतम कुमार के अनुसार अब होमगार्ड यदि ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती रहने से लेकर उसके पूर्ण स्वस्थ होने तक के दौरान का ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा। हालांकि होमगार्ड के स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र सीएमओ या सीएमएस द्वारा जारी किया जाएगा। होमगार्ड अपने पूरी सेवाकाल के दौरान छह माह के समय का ही ड्यूटी भत्ता प्राप्त कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments