Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डछात्रसंघ के बोर्ड पर काली स्याही का स्प्रे करने पर हंगामा

छात्रसंघ के बोर्ड पर काली स्याही का स्प्रे करने पर हंगामा

रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ बोर्ड पर बुधवार रात अज्ञात लोगों ने काली स्याही का स्प्रे कर दिया। इससे भड़के छात्रसंघ पदाधिकारियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कॉलेज में हंगामा किया। उन्होंने चुनाव प्रभारी का घेराव कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।
चुनाव प्रभारी डॉ. सर्वजीत सिंह का घेराव करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि रात के समय असामाजिक तत्वों ने छात्रसंघ बोर्ड पर लिखे गए छात्रसंघ पदाधिकारियों के नामों पर काली स्याही का स्प्रे कर दिया। यह न सिर्फ छात्रसंघ पदाधिकारियों बल्कि वोट देने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि अराजक तत्व कॉलेज की संपत्ति से छेड़छाड़ और छात्रसंघ पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। चुनाव प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि इसकी विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही कोतवाली में भी अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहां छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, राहुल गुप्ता, चंदन भट्ट, सौरभ राठौर, धीरज गंगवार, आकाश कुमार, केशु दास, गौरव शुक्ला, मनीष शर्मा, अभिषेक कुमार आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments