रामनगर (नैनीताल)। बारिश नहीं होने से कोसी नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन घट रहा है। लगातार घटते जलस्तर से सिंचाई के लिए पानी की कमी होने लगी है। रामनगर में सिंचाई के लिए प्रतिदिन 700 सौ क्यूसेक पानी की जरूरत होती है। जल्द बारिश नहीं हुई तो मई और जून में पानी की किल्लत हो जाएगी। कोसी बैराज से निकलने वाली सिंचाई नहरें चिलकिया, पीरूमदारा, बसई, टांडा, जस्सागांजा, पापड़ी, शिवलालपुर, कानिया, चोरपानी, सेमलखलिया, गोजानी, करनपुर, बैड़ाझाल आदि गांवों की भूमि को सिंचित करती हैं। पानी कम होने से भावी फसल के लिए किसानों को सिंचाई की चिंता सताने लगी है। किसान दीवान कटारिया, कुलदीप पहलवान, रमनदीन संधू और सेवक सिंह का कहना है कि अभी खेतों में गेहूं की फसल है। गेहूं के लिए अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। बारिश नहीं हुई तो आने वाले समय में धान की खेती के लिए मुश्किल होगी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल ने बताया कि अभी कोसी बैराज का जलस्तर 166 क्यूसेक पानी है। रोज सिंचाई के लिए 700 क्यूसेक की जरूरत है।