Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डपरीक्षाओं की प्रणाली मजबूत बना रहा UKSSSC, मार्च में दोबारा करानी हैं...

परीक्षाओं की प्रणाली मजबूत बना रहा UKSSSC, मार्च में दोबारा करानी हैं तीन रद्द भर्ती परीक्षाएं

स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण के बाद लड़खड़ाया हुआ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अगुवाई में मजबूत परीक्षा प्रणाली बनाने में जुटा हुआ है। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि परीक्षा से जुड़े हर पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है।आयोग का मकसद है कि इस बार जो भी परीक्षाएं कराई जाएंगी, वह पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता के साथ हों। मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जिम्मेदार हर अधिकारी को जांख परखकर ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। आयोग किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं चाहता है। खुद अध्यक्ष परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट्स अधीनस्थ अधिकारियों से ले रहे हैं।
यूकेएसएसएससी को जल्द ही रद्द हुई भर्तियों की परीक्षाएं दोबारा करानी हैं। इसके अलावा अप्रैल से नई भर्तियां भी मिलने की उम्मीद है। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया की ओर से इंटरनल एसओपी जारी की जा चुकी है। अब परीक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है। परीक्षा से जुड़े हर पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है। आयोग का मकसद है कि इस बार जो भी परीक्षाएं कराई जाएंगी, वह पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता के साथ हों। मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जिम्मेदार हर अधिकारी को जांख परखकर ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। आयोग किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं चाहता है। खुद अध्यक्ष परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट्स अधीनस्थ अधिकारियों से ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments