Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डस्याल्दे में जंगली सुअरों से उजाड़ी फसल व बागवानी, किसान मायूस

स्याल्दे में जंगली सुअरों से उजाड़ी फसल व बागवानी, किसान मायूस

स्याल्दे(अल्मोड़ा)। स्याल्दे विकासखंड के गांवों में जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। जंगली सुअरों ने फसल व बागवानी को खासा नुकसान पहुंचाया है जिससे किसान मायूस हैं। उन्होंने इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। स्याल्दे के जौरासी, ग्वालवीना, केलानी, पटवाल बाखली, सौगड़ सहित विभिन्न गांवों में जंगली सुअरों ने फसल व बागवानी को खासा नुकसान पहुंचाया है। इन गांवों में खेतों में लहसुन, प्याज, गडेरी की फसल लहलहा रही थी। किसानों को उम्मीद थी उत्पादन अच्छा होगा और उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलेगा। लेकिन उनकी इस मेहनत पर सुअरों ने पानी फेर दिया है। जौरासी के किसान बहादुर सिंह पटवाल ने कहा एक नाली खेत में गडेरी की फसल तैयार थी, जिसमें 20 से 25 क्विंटल उत्पादन होता लेकिन जंगली सुअरों ने पूरी मेहनत बेकार कर दी है। ऐसे में उन्हें खासा नुकसान झेलना पड़ा है। कहा पूरे क्षेत्र में जंगली सुअरों का आतंक है, जिससे निजात दिलाने के सरकार व प्रशासन को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। नहीं तो किसानों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments