Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएसटीएफ ने पांच संदिग्धों से की गहन पूछताछ

एसटीएफ ने पांच संदिग्धों से की गहन पूछताछ

रुद्रपुर। दिल्ली में संदिग्ध आतंकी नौशाद के साथ पकड़े गए गूलरभोज निवासी जगजीत के बारे में पुलिस और खुफिया विभाग के साथ ही कुमाऊं एसटीएफ भी जानकारी जुटा रही है। एसटीएफ ने जगजीत के साथ जेल में बेहद करीब रहे लोगों के साथ ही उसके दोस्तों से पूछताछ की है। एसटीएफ ने कुल पांच लोगों से पूछताछ की है लेकिन अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि एसटीएफ की टीम जगजीत के साथ चार साल पहले टैक्सी चालक की हत्या करने वाले और जेल में बंद पंजाब निवासी रविंदर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इधर दोनों संदिग्ध आतंकियों को उत्तराखंड से हथियार मिलने की बात पुष्ट नहीं हो सकी है।
जगजीत सिंह और नौशाद को दिल्ली एसटीएस ने गिरफ्तार किया था। दोनों आतंकी दिल्ली को दहलाने की कोशिश में थे। जगजीत के गूलरभोज के कोपा कृपाली का निवासी होने की वजह से जिला पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने गूलरभोज में जगजीत के परिजनों से चार घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में खुफिया एजेंसियों के साथ ही एसटीएफ भी सुरागकशी में जुटी हैं। एसटीएफ ने वर्ष 2018 में टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में जेल में बंद रहने के दौरान जगजीत के करीब रहे ऊधमसिंह नगर के अपराधियों को चिह्नित किया था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इनमें से तीन लोगों से एसटीएफ ने जगजीत के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा जेल में रहने के दौरान जगजीत से मिलने जाने वाले और करीबी रहे दो लोगों से जानकारी जुटाई गई लेकिन एसटीएफ को जगजीत के ऊधमसिंह नगर में नेटवर्क के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल एसटीएफ जगजीत के संपर्क या करीब रहे लोगों को भी चिह्नित करने में जुटी है।
सिग्नल एप का इस्तेमाल कर रहे बदमाश
रुद्रपुर। दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए बंबीहा गिरोह के साथ ही लाॅरेंस गिरोह के बदमाश आपराधिक वारदातों में सिग्नल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस को गुमराह करने के लिए बदमाश एप का इस्तेमाल करते हैं। इसी एप के माध्यम से काॅल कर विदेश और कई बार जेल में बैठे आका बदमाशों को आदेश जारी करते रहते हैं। यह एप ज्यादा प्रचलन में नहीं होने का बदमाश फायदा उठाते हैं। बीते 13 अक्तूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी में हुई क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या में शामिल बंबीहा गिरोह के दो शूटरों का सिग्नल एप से ही अपने आकाओं से संपर्क हुआ था। वहीं पठानकोट बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत को पनाह देने के आरोप में पिछले साल तीन साथियों के साथ जेल गए शेरा ने भी सिग्नल एप का इस्तेमाल किया था। अब दिल्ली में आतंकी गतिविधियों में पकड़े गए जगजीत ने भी सिग्नल एप का इस्तेमाल किया था।
जगजीत से पूछताछ करेगी यूएसनगर पुलिस : एसएसपी
रुद्रपुर। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकी जगजीत से पूछताछ के लिए जिला पुलिस को अनुमति मिल गई है। इससे पहले दिल्ली गई टीम पूछताछ की अनुमति नहीं मिलने की वजह से बैंरग लौट आई थी। अब जब टीम वहां जाएगी तो टीम में पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी के कर्मी भी रहेंगे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस टीम रविवार और सोमवार को दिल्ली जाकर जगजीत से पूछताछ करेगी। इस पूछताछ में जिले में जगजीत की सक्रियता के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments