Sunday, August 31, 2025
Homeउत्तराखण्डसात फरवरी से 15 हजार छात्रों की शुरू होगी परीक्षाएं

सात फरवरी से 15 हजार छात्रों की शुरू होगी परीक्षाएं

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी। विवि में परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। कुमाऊं विवि की ओर से सात फरवरी से एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होनी है। विवि के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने कहा कि परीक्षाओं के लिए तैयारियों की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थी www.kunainital.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र जारी कर देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments