लालकुआं (नैनीताल)। हरिपुर बच्ची न्याय पंचायत स्तरीय परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 32 स्कूलों के 273 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक भट्ट प्रथम, श्रेणी भट्ट द्वितीय, गहना ने तृतीय स्थान पाया। जीआईसी लालकुआं में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि बच्चों को चित्रकला में भी निपुण होना चाहिए। सीईओ कुंवर सिंह रावत ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में एक्स्पोनेंशियल स्कूल, चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़, एवरग्रीन स्कूल समेत 32 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कैलाश भगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल, बॉबी संभल, लक्ष्मण खाती, प्रेमनाथ पंडित, सोनू पांडे, सौरभ पाठक, अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष आशा देवी, चेयरमैन लालचंद सिंह, प्रवक्ता मुनीष मिश्रा मौजूद थे।
परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता में पलक , श्रेणी और गहना ने मारी बाजी।
RELATED ARTICLES