Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअंग्रेज अल्मोड़ा आयो टैक्सी में

अंग्रेज अल्मोड़ा आयो टैक्सी में

बागेश्वर । उत्तरायणी कौतिक की आठवीं शाम लोक कलाकारों ने देर रात तक सांस्कृतिक मंच में लोक गीतों की फुहार बरसाई। लोगों ने रात एक बजे तक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। स्टार नाइट की शुरूआत लोक गायिका खुशी जोशी ने अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में गीत से की। उन्होंने ओ मैय्या भगवती मैय्या दैण है जाया समेत कई गीतों की प्रस्तुति दी। गायक गोविंद दिगारी ने बेड़ू पाको बारामासा गीत के साथ ही कई हिंदी, पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी। लोक गायक राकेश पनेरु ने दैणा होया खोली का गणेशा हे, दैणा होया मोरि का गणेशा हे की सुंदर प्रस्तुति दी। लोक गायक अमित शर्मा ने भी गीत पेश किए। स्टार नाइट में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब गोविंद दिगारी के पंजाबी, हिंदी गानों की प्रस्तुति के बीच दर्शकों ने मंच के पास पहुंचकर कुमाऊंनी गीत न गाने पर आपत्ति जताई और कुमाऊंनी गाने की पेशकश की। इसके बाद गोविंद दिगारी ने कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किए। स्टार नाइट के मुख्य अतिथि कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया थे। विशिष्ट अतिथि होटल व्यवसायी नरेंद्र खेतवाल, पूर्व ईओ राजदेव जायसी आदि थे। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने अतिथियों को सम्मानित किया। डीएम अनुरधा पाल, मेलाधिकारी/एसडीएम हर गिरी समेत तमाम विशिष्टजनों ने कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। संचालन दीपक खेतवाल, अजय चंदोला, मनोज कपकोटी, जयंत भाकुनी ने किया।
कौतिक में बरसी शास्त्रीय संगीत की फुहार
बागेश्वर। साहस संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्य मंच पर हरमोनियम और तबले की थाप के बीच शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुति का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी और पंजाबी गीतों की भी शानदार प्रस्तुति दी। सुर, लय, ताल की इस महफिल ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों में झूमे दर्शक
बागेश्वर। रविवार की दोपहर उत्तरायणी कौतिक के मुख्य मंच पर आमंत्रित सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। दानपुर शिल्पकार विकास संस्था कर्मी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंत डांस ग्रुप खटीमा के कार्यक्रमों का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। जय मां नंदा-सुनंदा संस्था अल्मोड़ा के कलाकारों ने लोकगीत, लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। संस्था के कार्यक्रमों को दर्शकों की खासी सराहना मिली। विहान संस्था अल्मोड़ा के कलाकारों ने भी मंच पर शानदार रंग जमाया। संस्कृति विभाग के सहयोग से आए गोविंद पंवार ग्रुप के कार्यक्रमों का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। भवाली से आए अमित गोस्वामी की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यकरमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
उत्तरायणी कौतिक में आज
स्टार नाइट-रोहन भारद्वाज, करिश्मा साह, गौरव मनकोटी के कार्यक्रम रात 9 बजे से रात 12 बजे तक
उत्तराखंडी परिधान शो रात 8 बजे से 9 बजे तक
आमंत्रित सांस्कृतिक दलों जन कल्याण समिति मंडलसेरा, लोक गायिका कमला देवी, लोक कला मंच कौसानी, सोमनाथ महावीर सांस्कृतिक समिति सोमेश्वर, हिमाला फिल्मस फटगली, आदर्श कला समिति अल्मोड़ा, कत्यूरघाटी सांस्कृतिक कला मंच के कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments