नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2023 की आरडी परेड में शामिल होंगे। आरडी परेड में पूरे भारत वर्ष से 200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे। इनमें उत्तराखंड के चार स्वयं सेवक शामिल हैं। 20 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विवि की ओर से प्री-आरडी शिविर के चयन लिए कुमाऊं मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 60 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया था। इनमें 12 का चयन प्री आरडी शिविर के लिए हुआ। क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल की ओर से आयोजित प्री आरडी शिविर गुरु घासी दास केंद्रीय विवि कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हुआ। कुविवि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ की बबीता जोशी तथा बालक वर्ग में एमबीपीजी राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के गौरव बिष्ट का चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। चयनित स्वयं सेवक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे।