Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डविदेशी पर्यटकों को भा रही है सांस्कृतिक नगरी

विदेशी पर्यटकों को भा रही है सांस्कृतिक नगरी

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी और यहां के पर्यटक स्थल देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। बीते एक साल में यहां पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 100 गुना से भी अधिक बढ़ी है जो पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत की बात है। अल्मोड़ा में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना काल से पूर्व यहां पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बेहद अधिक रही। वर्ष 2018 में 4,144 तो वर्ष 2019 में 5,258 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे लेकिन इसी बीच कोरोना प्रभाव के कारण विदेशी पर्यटक यहां कम आए। कोरोना काल में वर्ष 2020 में महज 702 तो 2021 में 171 विदेशी पर्यटकों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन स्थिति सामान्य होते ही फिर से विदेशी पर्यटकों ने यहां का रुख किया है जिससे यहां के पर्यटन कारोबार को खासी गति मिली है। एक साल बाद ही वर्ष 2022 में अल्मोड़ा के पर्यटक स्थलों में पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 16,065 दर्ज की गई।
पांच साल में अल्मोड़ा पहुंचे चार लाख से अधिक पर्यटक
अल्मोड़ा। देश के विभिन्न हिस्सों से चार साल में 4,41,335 पर्यटक यहां आए। वह जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। हालांकि कोरोना काल में देशी पर्यटकों की आवाजाही भी प्रभावित रही लेकिन समय के साथ फिर से स्थिति सुधरने लगी है।
पर्यटकों को भा रहे जागेश्वर, बिनसर, चितई, कोसी
अल्मोड़ा। जिले में जागेश्वर, बिनसर, चितई, कोसी, रानीखेत, द्वाराहाट, झांकरसैम सहित विभिन्न पर्यटक स्थल हैं। नगर में ऐतिहासिक मल्ला महल, एनटीडी स्थित चिड़ियाघर, कसारदेवी, ब्राइटर कॉर्नर, कैंट, कोसी कटारमल सूर्य मंदिर सहित अन्य पर्यटक स्थल पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से यहां का पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले हैं। कोरोनाकाल में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या घटी थी। फिर से पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं। विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है जो राहत की बात है। इसीलिए पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। – कीर्ति चंद्र, प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments