Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डजिला प्रभारी मंत्री रावत के सामने जनता ने लगाई शिकायतों की झड़ी

जिला प्रभारी मंत्री रावत के सामने जनता ने लगाई शिकायतों की झड़ी

अल्मोड़ा। ‘सरकार जनता के द्वार और प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुद्देशीय शिविर में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सामने जनता ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। ज्यादातर समस्याएं बिजली, सिंचाई, रसोई गैस, राशन कार्ड की थीं। कुल 103 शिकायतें मंत्री के सामने रखी गईं। राशन कार्ड के अधिक प्रकरण आने पर डॉ. धन सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को निस्तारण जल्द करने और निरस्त राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिये। कहा कि यह पता करें कि राशन कार्डों में गलत तरीके से यूनिट तो नहीं काटी गई है। प्रभारी मंत्री ने लोगों से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की अपील की ताकि उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिल सके। सांसद अजय टम्टा ने भी समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में अधीनस्थों की लापरवाही सामने आए तो अधिकारी कार्रवाई करें। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल आदि मौजूद थे।
अधिकारियों को अच्छे व्यवहार की नसीहत
अल्मोड़ा। प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ व्यवहार अच्छा रखें। उन्होंने अधिकारियों को सीख दी कि शिकायतों का निस्तारण समाधान की मंशा करें। कहा कि जरूरी हो तो सक्षम अधिकारी शिकायत संबंधी स्थल का निरीक्षण कर समाधान की संभावनाएं तलाश उसका तत्काल निस्तारण करें।
पीएम किसान निधि के 80 प्रकरणों का होगा समाधान
अल्मोड़ा। शिविर में स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, बाल विकास, कृषि समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि के 80 प्रकरणों का समाधान किया गया। पांच लोगों की पेंशन लगाई गई। एनआरएलएम के माध्यम से 14 लाख की धनराशि सीसीएल स्वरूप स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं दी गई। समाज कल्याण विभाग से तीन व्हील चेयर, सात कान की मशीन आदि दी गईं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अल्मोड़ा। शिविर में पहुंचने पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद डॉ. रावत ने विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया।
विधायक को न बुलाने पर कांग्रेस भड़की
अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू ने विधानसभा के अंदर बाड़ेछीना में आयोजित शिविर में विधायक मनोज तिवारी को न बुलाने पर नाराजगी जताई। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में लगाए गए शिविर में अल्मोड़ा के विधायक को न बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments