खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में बुधवार को सरस्वती पूजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रबंध निदेशिका सुरेंदर कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने किया। बच्चों से वसंत ऋतु पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहां हवन के बाद जूनियर एवं सीनियर स्तर पर महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को समर्पित बाल कवि सम्मेलन भी हुआ। इसका विषय था आयो रे ऋतुराज। कवि सम्मेलन के सीनियर वर्ग में उमेश, कनिष्का, अथर्व, जूनियर वर्ग में इप्शिता, अंशिका, आयरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं।
छात्रा अक्षरा गुप्ता एवं स्नेही सिंह ने संचालन किया। वहां रामकुमारी चंद, गीता धामी, मीनू उपाध्याय, दीपा उपाध्याय, बालकृष्ण थापा, कौशल्या सिंह, रोहित कुमार, गिरीश जोशी, प्रकाश चंद्र, मधुमिता मुखर्जी, नीता कापड़ी आदि थे। महर्षि विद्या मंदिर में कला प्रतियोगिता हुई जिसमें मानस और माही प्रथम रहे। वहां प्रधानाचार्य उमेश चंद्र भट्ट, पुष्पा मेहरा, मीनाक्षी भट्ट, शैल कुमारी, अनीता भट्ट, मोनिका भटनागर, ज्योति टंडन, नेहा सक्सेना आदि थे।
खटीमा के नोजगे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव
RELATED ARTICLES