रुद्रपुर। जिले के 350 स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं ने देखा। पीएम मोदी के बताए उदाहरणों से छात्र-छात्राओं ने नई ऊर्जा ली। पीएम ने कहा कि परीक्षा जीवन का एक पड़ाव है, इससे हर व्यक्ति को होकर गुजरना है। जेसीज पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ विधायक शिव अरोरा भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने परीक्षा में तनावरहित रहने के लिए अपने जीवन के कई उदाहरण बताए। विधायक अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पीएम मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है, उनके मार्गदर्शन से ही हम समाज ओर जनता की सेवा के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, स्कूल प्रबंधक सुरजीत सिंह आदि थे। जीजीआईसी फाजिलपुर महरौला में छात्राओं के साथ मेयर रामपाल सिंह, सीईओ आरसी आर्या, उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने पीएम मोदी का लाइव प्रसारण देखा। पीएम का यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। वहां प्रधानाचार्य पार्वती देवी, डॉ. बसंती देवी, संतोष कुमारी, विनीता चौधरी, संगीता नेगी आदि थे।
रक्षा राज्यमंत्री ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
काशीपुर। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट शुक्रवार को शिवालिक होली माउंट पब्लिक स्कूल नीझड़ा में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा नेता और छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुना। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरल प्रश्नों के उत्तर पहले देनी चाहिए। उसके बाद कम कठिन प्रश्नों का जवाब देना चाहिए और सबसे अंत में कठिन प्रश्नों का जवाब देना चाहिए। प्रश्नों के उत्तर देते समय घबराना नहीं चाहिए।
परीक्षा जीवन का एक पड़ाव, हर व्यक्ति को इससे होकर ही गुजरना
RELATED ARTICLES