Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डगणाई ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

गणाई ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

कांडा/बागेश्वर। खातीगांव के अठपैसिया खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मित्र एकादश गणाई की टीम ने विश्व एकादश बेड़ीनाग को पराजित कर खिताब जीता। विश्व एकादश के विनीत को मैन ऑफ द मैच और मित्र एकादश के सचिन को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। जय फेणीनाग क्रिकेट क्लब कमस्यारघाटी की ओर से आयोजित फाइनल में विश्व एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया। मित्र एकादश की टीम ने 18.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 26 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने किया। विजेता ट्रॉफी राजकीय शिक्षक संघ कांडा के अध्यक्ष दीपक रावत और उपविजेता की ट्राफी कमल रावत की ओर से प्रदान की गई। वहां पर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, क्षेपं सदस्य दीप चंद्र कांडपाल, चंदन वाणी, सुनील रावत, केवलानंद पांडेय, मनोहर सिंह रौतेला, पंचम सिंह दिगारी, लाल सिंह रावत आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments