रानीखेत/द्वाराहाट। सर्दियों के मौसम में भी क्षेत्र के जंगलों का जलने का सिलसिला जारी है। रानीखेत के पाखुड़ा, ताड़ीखेत के कई जंगलों के जलने के बाद अब द्वाराहाट के जंगल भी आग से धधक रहे हैं। जाड़ों में जंगल धधकता देख लोग भी हैरान हैं। महिलाओं ने बमुश्किल आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाई जा सकी थी। द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई। पूर्व सैनिक लीग के प्रचार सचिव ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मियों तथा अन्य लोगों को सूचना दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा, देवकी देवी तथा सपना नेगी के अतिरिक्त किसी ने भी बेशकीमती संपदा को नष्ट होने से बचाने की जहमत नहीं उठाई। महिलाएं आग बुझाने में जुटी हुई थीं लेकिन देर शाम तक भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अप्रिय घटना को रोकने के लिए उस इलाके की लाइट काट दी गई है। इससे पूर्व रानीखेत के पाखुड़ा के जंगल में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ बमुश्किल आग पर काबू पाया।
कोट
पिछले चार महीने से बरसात नहीं हो रही है। ग्रामीण भी खेतों में खरपतवार जला रहे हैं। सूखा पड़ा है इस बीच कुछ वन पंचायतों में आग लगी है। लोगों को भी जागरूकता से कार्य करना चाहिए। 15 फरवरी के बाद फायर वाचरों की नियुक्ति की जाएगी। – महातिम यादव, डीएफओ
रानीखेत के बाद अब द्वाराहाट के जंगलों में भी लगी आग
RELATED ARTICLES