भवाली (नैनीताल)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार दोपहर 2.30 बजे परिवार के साथ कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर समिति से बाबा से जुड़ी जानकारी ली। मंदिर समिति ने उन्हें बाबा से जुड़े किस्से बताए।। केंद्रीय मंत्री के आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। मंदिर समिति के प्रदीप साह ने उन्हें मंदिर प्रांगण का भ्रमण कराते हुए बाबा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने मंदिर के शांत और शुद्ध वातावरण में आधे घंटे से अधिक समय व्यतीत किया। इसके बाद वह वापस लौट गए। इस दौरान कोतवाल उमेश कुमार मलिक, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया आदि मौजूद रहे।
परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचे जलशक्ति मंत्री
RELATED ARTICLES