Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डमंडी समिति कर्मचारियों पर दुकानदारों से सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

मंडी समिति कर्मचारियों पर दुकानदारों से सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

गदरपुर। नवीन मंडी स्थल में दुकानों के शिफ्टिंग कार्य में की जा रही लेटलतीफी पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने कृषि मंत्री और मंडी समिति अधिकारियों को घेरते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। रविवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता में कहा कि गदरपुर में नवीन मंडी स्थल में 27 सितंबर 2022 में करीब 80 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं। नवीन मंडी स्थल में दुकानों के शिफ्टिंग कार्य में लेटलतीफी दिखाई जा रही है। आरोप लगाया कि उच्च स्तरीय संरक्षण के चलते मंडी समिति के कर्मचारियों ने दुकानों पर जाकर दुकानदारों से सुविधा शुल्क जमा कराने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री शिफ्टिंग कार्य की फाइलों को अग्रसारित करने में शिथिलता बरत रहे हैं। उनका यह भी आरोप था कि इस कार्य में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े कई नेता और अधिकारी भी लिप्त हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर दुकानों की शिफ्टिंग का कार्य नहीं किया गया तो कांग्रेस संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी आवाज को उठाएगा। इधर नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ आढ़तियों ने कर्मचारियों पर दुकानों पर आकर सुविधा शुल्क मांगने की बात स्वीकारी है। नवीन मंडी स्थल में नियमानुसार दुकानों की शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। दुकानदारों से सुविधा शुल्क मांगे जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर संज्ञान में ऐसा कोई मामला आएगा तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। – निधि यादव, निदेशक, मंडी निदेशालय
समिति के कर्मचारियों पर किसी भी तरह का सुविधा शुल्क मांगने का आरोप निराधार है। दुकानों के शिफ्टिंग की पत्रावली अनुमोदन के लिए निदेशालय को भेजी गई है। अनुमति मिलते ही शिफ्टिंग कार्य शुरू करा दिया जाएगा। – कैलाश शर्मा, सचिव मंडी समिति, गदरपुर
किसी भी दुकानदार से सुविधा शुल्क मांगे जाने की जानकारी नहीं है। कोई ऐसा आरोप लगाता है तो वो निराधार है। अगर कोई मामला संज्ञान में आता है तो आढ़ती एसोसिएशन इस पर कार्यवाही अमल में लाएगी। – सतीश घीक, अध्यक्ष आढ़ती एसोसिएशन, गदरपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments