Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएसडी कैंटीन खटीमा में पूर्व सैनिकों को नहीं मिल रही है रोजमर्रा...

सीएसडी कैंटीन खटीमा में पूर्व सैनिकों को नहीं मिल रही है रोजमर्रा की सामग्री

खटीमा। पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक में प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड स्तर पर बैठक कर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी जनसमस्याएं सुनेंगे और शासन-प्रशासन स्तर पर उसका समाधान कराएंगे। बैठक में बढ़ती नशाखोरी पर उचित कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इस संबंध में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी मिलने का निर्णय लिया गया। तहसील परिसर स्थित पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन अध्यक्ष कै. गंभीर सिंह धामी ने खटीमा सीएसडी कैंटीन में पूर्व सैनिकों को रोजमर्रा की सामग्री न मिलने पर स्टेशन कमांडर बनबसा के समक्ष मामला उठाने का निर्णय लिया।
पूर्व सैनिकों की इस समस्या के साथ ही बनबसा स्थित ईसीएच में दवाओं के अभाव पर भी उचित कार्रवाई की मांग की जाएंगी। बैठक में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने प्रत्येक ग्राम वार बैठक कर पूर्व सैनिकों एवं आम जनता की समस्याएं सुनने का निर्णय लिया। बैठक में बढ़ती नशा प्रवृत्ति के मामलों में भी पुलिस प्रशासन सहित प्रशासन स्तर पर इसके समाधान कराने का निर्णय लिया। बैठक का संचालन सेवानिवृत्त सूबेदार होशियार सिंह बोरा ने किया। वहां दान सिंह बोरा, कै. बहादुर सिंह, धन सिंह, लक्ष्मण सिंह मेहरा, खड़क सिंह मुडेला, उम्मेद चंद्रा, कै. नारायन सिंह सौन, भूपेंद्र सिंह खोलिया, टिकेंद्र मेहता, दान सिंह धामी, भूपाल नगरकोटी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments