खैरी पेट्रोल पंप के पास टेंट हाउस के सामान से भरा लोडर पलट गया। लोडर के पलटने से हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से लोडर को सीधा कर सामान को दोबारा लोड किया गया। दोपहर 12 बजे ऋषिकेश से एक लोडर टेंट हाउस का सामान लेकर रायवाला की ओर जा रहा था। जैसे ही लोडर श्यामपुर फाटक पार कर खैरी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, ओवरलोड सामान के कारण वह सड़क पर पलट गया। इस लोडर में बॉडी से बाहर कुर्सियां और फोल्डिंग मेज रखी हुई थी। इससे कुछ देर के लिए जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से लोडर को सीधा किया गया। कुर्सी व मेज आदि लोडर पर रखा गया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि टेंट हाउस के अधिकांश वाहन में फर्नीचर बॉडी से काफी ऊंचाई तक रखे जाते हैं। ओवरलोड होने के कारण अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं। परिवहन विभाग भी ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाता।