Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबैठक में नहीं पहुंचे 10 विभागों के अफसर, देहरादून तलब

बैठक में नहीं पहुंचे 10 विभागों के अफसर, देहरादून तलब

सितारगंज। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह की बुलाई बैठक में 10 विभागों के अफसर नहीं पहुंचे। आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि इन विभागों के अफसरों को आयोग की ओर से नोटिस भेजकर देहरादून तलब किया जाएगा। सोमवार को अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागवार समीक्षा बैठक बुलाई थी। ब्लॉक स्तर से लोग अपनी समस्याएं लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। बैठक में ऊर्जा निगम, लीड बैंक, नगर पालिका सितारगंज, नगर पंचायत शक्तिगढ़ व नानकमत्ता, जिला उद्योग केंद्र, उद्यान, जिला विकास कार्यक्रम, डेयरी और कोआपरेटिव दुग्ध संघ से अफसर नहीं पहुंचे। इससे इन विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।
बैठक में सबसे अधिक मामले राशन कार्ड, बिजली के खंभे लगाने और पेयजल व्यवस्था के आए। विद्यालयों में हैंडपंप खराब होने की शिकायत पर आयोग के उपाध्यक्ष ने पूरे ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के खराब हैंडपंपों की मरम्मत एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए। आयोग के उपाध्यक्ष ने अल्पसंख्यक विभाग की ओर से डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। यहां सीओ ओमप्रकाश, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, सदस्य तसलीम अहमद, बीडीओ सीआर आर्या, श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. संदीप, पेयजल निगम के ईई पीएन चौधरी, बीसी गुरुरानी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments