Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डबागेश्वर में कब लगेगी सीटी स्कैन

बागेश्वर में कब लगेगी सीटी स्कैन

बागेश्वर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय की पहल पर दो साल पहले विश्व बैंक ने पांच करोड़ रुपये मंजूर किए थे। वर्ष 2021 से अब तक कई बार सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए समय सीमा बताई गई, लेकिन अब तक सीटी स्कैन सेंटर की सुविधा बागेश्वर के लोगों को नहीं मिल पाई है। सीटी स्कैन की सुविधा न होने के कारण गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। कई बार घायलों की जान पर बन आती है। सिर की गंभीर चोट होने पर बागेश्वर में इलाज नहीं मिल पाता। सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी, बरेली की शरण लेने पड़ती है। इस में समय, धन की बर्बादी तो होती ही है, कई बार घायलों की जान पर भी बन आती है। सीटी स्कैन की सुविधा जिला मुख्यालय में मिल जाती तो गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचाने में मदद मिलती।
चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले को भी मिलता लाभ
बागेश्वर। यहां सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो तो अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती इलाकों के साथ ही गढ़वाल के चमोली जिले के बागेश्वर से सटे इलाकों के लोगों को भी लाभ मिलता।
पुराने एक्सरे कक्ष में स्थापित करने का लिया गया था फैसला
बागेश्वर। जिला अस्पताल प्रशासन और विश्क बैंक टीम ने जिला अस्पताल के पुराने एक्स-रे कक्ष में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया था। सीएमएस वीके टम्टा के अनुसार सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। जल्द सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने की उम्मीद है।
कोट
सीटी स्कैन लगने का मामला किस स्तर पर लंबित है, इसकी जानकारी हासिल करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर मशीन स्थापित कराई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय, विश्व बैंक के साथ ही शासन से बात की जाएगी। – अनुराधा पाल, डीएम बागेश्वर
अल्मोड़ा जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 350 मरीज
अल्मोड़ा। ठंड के मौसम में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में 350 ओपीडी दर्ज की गई। अस्पताल में सर्दी जुकाम, खांसी, एलजी आदि रोगों के मरीज बढ़े हैं। सुबह से ही अस्पताल के पर्ची काउंटर, डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। इधर, डॉ. मनीष पंत ने बताया कि इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में बच्चों के खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments